नारनौल शहर निवासी महिला ने बताया कि बीते दिनों वह तथा उसका पूरा परिवार किसी कार्यक्रम में बाहर गए थे। इस दौरान पीछे से चोर उसके घर में घुस गए। चोरों ने दरवाजों का ताला तोड़कर उसकी शादी के तथा अन्य सोने चांदी के करीब 30 लाख रुपए के जेवरात, करीब दो लाख रुपए नकद, घर में रखे जरूरी दस्तावेज, पैन ड्राइव, जिसमें उसकी बेटी की सगाई से संबंधी एविडेंस थे चुरा लिए।