गुना धरनावदा थाना के रुठियाई में रेत अवैध परिवहन पर प्रशासन ने कार्यवाही की। 13 सितंबर को राघोगढ़ नायब तहसीलदार रेनू कासलीवाल ने बताया, राजस्व निरीक्षक पुलिस की मदद से रूठियाई में रेत का अवैध परिवहन करते बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किया है। ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम महेंद्र केवट निवासी कुंभराज बताया। प्रकरण कि कार्यवाही जारी है।