श्री बाबा रामदेव मंदिर में तीन दिवसीय बाबा रामदेव कथा का मंगलवार को शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के बाद किया गया। पुजारी बाबूलाल स्वामी के नेतृत्व में तथा कथा वाचक उपेंद्र पांडेय ने पहले दिन की कथा का वर्णन करते हुए रामदेव के समक्षकछ हुए पाबूजी, गोगाजी, तेजाजी, हडग़ु जी के अवतारों का वर्णन किया।कथा में बाली नाथ आश्रम के महंत निर्मल नाथ ने संपूर्ण कथा श्रवण की।