पुवायां थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी पीड़ित बराती लाल पुत्र मोंगा लाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया शराब के नशे में गांव के कुछ लोगों ने मारपीट घायल कर दिया पीड़ित बराती लाल कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मारपीट में घायल भारती लाल को मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे के लगभग मेडिकल परीक्षण भेजा ।