रेवाड़ी के भगवानपुर गांव निवासी मनोज ने बताया कि वह रात के समय राजस्थान के टपुकड़ा गांव में गया हुआ था। रात के समय में चोर घर में घुस आए। चोरों ने कैश व जेवर ले गए। वह घर पहुंचा संदूक व बैड से सामान व कपड़े बिखरे हुए थे। सामान चेक किया तो सोने के टॉप्स, चांदी पायल, चांदी की अंगूठी व 4 हजार रुपए कैश चोरी हुआ मिला।