पचना गांव निवासी एक छात्र बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पटना से 19 सितंबर से लापता है। छात्र की पहचान पचना गांव निवासी भागीरथ पासवान के पुत्र कुमार देवम के रूप में किया गया हैं। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक विजय सम्राट शुक्रवार को शाम 5:00 पीड़ित परिजन से मिलने पचना पहुंचे। जहां परिजन से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया।