जिले के विभिन्न गांवों व सभी दादू आश्रमों से संत दादू दयाल महाराज की दादू मोक्ष धाम भैराना के लिए पदयात्राओं का संगम सोमवार को दोपहर 3 बजे गेटोलाव धाम पर हुआ वहां से जिले की सभी पदयात्रा सामूहिक रूप से जुलूस के रूप में दौसा से संत दादू दयाल महाराज की दादू मोक्ष धाम भैराना के लिए रवाना हुए शोभायात्रा में दादू दयाल महाराज के अनुयायियों के द्वारा करतब दिखाए गए