आमला में 2 सितंबर को 1 बजे रेलवे विभाग के नागपुर मंडल द्वारा 3 सितंबर को जम्बाडा रेलवे स्टेशन पर पेंचवली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज़ मिला हैं। स्टापेज़ मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं।कोरोना काल के समय पेंचवली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज़ बंद कर दिया था.ग्रामीणों ने पुनः स्टापेज़ करने आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे से की थी, वही रेल मंत्री को पत्र लिखा था।