मैंहर क्षेत्र के किसान यूरिया एवं डीएपी खाद के लिए परेशान हो रहे है।टोकन नंबर मिलने के बाद भी खाद के अभाव में किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।इस बीच शुक्रवार की शाम ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात दुवेदी एव APP के जिला अध्यक्ष पूष्पेंद्र सिंह पहुचे वितरण केंद्र।इस दौरान वितरण व्यवस्था को लेकर नायब तहशीलदार से हुई नोक झोंक वीडियो हुआ वायरल।