कौंधियारा ब्लॉक मेंआज मंगलवार दोपहर समय लगभग12:00 के आसपास प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह के निर्देश पर पंचायत लगाई गई। मुख्य वक्ता के रूप में रामजतन पाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमअपने खेतों में ज़हर डाल रहें हैं जो कत्तईऔचित्य नहीं है हम सब मिलकर जैविक खादऔर बर्मी कंम्पोज जैसी चीजों के तरफ़ बढ़ाना चाहिए जिससे पैसों की बचत के साथ-2अच्छी फ़सल भी होगी।