गुरुवार को बोकारो के *कैंप-टू स्थित ईवीएम वेयरहाउस* का निरीक्षण *जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा* द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने *ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी उपकरणों की स्थिति और विधिक मानकों* के अनुपालन की गहन समीक्षा की।