उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शनिवार को 4 बजे जिला शिमला में नए मतदान केंद्र बनाने और मौजूदा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष जिला शिमला में मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।