हर साल की बार8से में लोगो को गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खुलने का इंतजार रहता है मगर कम ज्यादा पानी की वजह से ऐसा संभव नहीं रहता किंतु इस वर्ष यानी कल मंगलवार को गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए थे आपको बता दें कि यह गेट महज कुछ देर के लिए खुले थे जिन्हे फिर कुछ देर बाद बंद कर दिया गया था।