बीते कई समय लांजी क्षेत्र में गौवंश तस्करी चरम पर है। लगातार लांजी सालेटेकरी मार्ग से लांजी आमगांव मार्ग होते हुये गौवंशतस्कर वाहनो मेे क्रुरता पूर्वक मवेशियो को भरकर नागपूर सहित अन्य कत्लखाने ले जा रहे है। जिसकी श्किायतें भी लगातार प्राप्त हो रही है। बीते कुछ समय पहले भी दो ट्रक सहित एंबुलेंस वाहन में गौ तस्करी के मामले सामने आये थे।