नेपाल हिंसा में जान गंवाने वाली गाजियाबाद की राजेश देवी गोला का पार्थिव शरीर शुक्रवार को घर पहुंचा। शव के पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों का आना-जाना लगातार जारी रहा। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गाजियाबाद स्थित हिंदन श्मशान घाट ले जाया गया।