अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय समाज के गठन को लेकर फलका में हुई बैठक,फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत फलका बाजार में रेनू भारती की आवास पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय समाज के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने की।