एनटीपीसी के राखड़ डैम मुआवजे को लेकर उठे विवाद ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया जब ग्राम धनरास के ग्रामीणों ने जनपद सदस्य झूल बाई गोविंद सिंह और पूर्व सरपंच छत्रपाल सिंह का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी से असंबंधित लोतलोता गांव के लोगों को आगे कर जनपद सदस्य प्रदर्शन की राजनीति कर रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब धनरास में राख स