कालका के दून क्षेत्र में बाढ़गोदाम गांव के एक रिसॉर्ट में चल रही पूल पार्टी में पंचकूला सीआईडी, एंटी नारकोटिक्स सेल और अन्य पुलिस सेल की टीम ने संयुक्त रूप से बाड़गोदाम के एक रिसॉर्ट में शनिवार की देर रात को रेड की, और चार से पांच हुक्के और खुली शराब की बोतलें बरामद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोप यह भी है कि यहां पर देर रात को 27 से 28 यूथ और लड़कियां भी