कुशीनगर के पड़रौना नगर में रामकोला रोड स्थित साकेत बिहारी मंदिर परिसर की सात दुकानों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दुकानें 2015 और 2017 में किराए पर दी गई थीं, लेकिन अनुबंध जनवरी 2018 में ही खत्म हो चुका है। इसके बावजूद दुकानदार दुकानें खाली नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि कब्ज़ा जमाने के साथ-साथ प्रबंधन को धमकियां भी मिल रही हैं।