उपमंडल बंगाणा की रामगढ़धार में आई बड़ी-बड़ी दरारों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अप्पर रायपुर घट्टा के खेतों में दरारें चौड़ी हो रही हैं और आसपास के गांवों में पानी कच्चे मकानों से रिसने लगा है। करीब 40 मकान सीधे खतरे की जद में हैं। उधर बुधवार एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि प्रभावित को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।