किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लिया गया 11 लाख रुपये का ऋण नहीं चुकाने पर वाणिज्यिक न्यायालय बीकानेर के आदेश पर एक डिफॉल्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी जस्सू उर्फ जस्साराम जाट है, जो बीकानेर जिले के केशर देशर जाटान गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार, जस्साराम जाट ने वर्ष 2015 में देशनोक स्थित एसबीआई शाखा से 11 लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड