केकड़ी में रावण,कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों का गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे दहन किया गया।रावण दहन से पहले भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।कलाकारों ने राम रावण युद्ध का जीवन्त मंचन किया।भगवान राम ने अग्नि बाण चला कर रावण का वध किया।और रावण,कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले धूं धूं कर जल उठे।शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।