कुरुक्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवारो के द्वारा की गई फायरिंग फायरिंग कर दोनों शूटर हुए फरार कुरुक्षेत्र पुलिस व अंबाला पुलिस ने पुरे जिला में की नाकाबंदी डीएसपी बराडा खुद मौके पर तैनात आधोया चौक, साहा, मुलाना, बराडा महाराणा प्रताप चौक पर नाका लगा लगाकर वारदात करके भागे अभियुक्तों की पहचान के लिए मुस्तेदी से पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान जारी है