शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला पड़ाव निवासी 21 वर्षीय युवक तालिब पुत्र अकील अहमद की मुरादाबाद में दर्दनाक मौत हो गई तालिब दो दिन पूर्व अपने फूफा के घर जनपद मुरादाबाद के गांव सिलैट गया था रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे वह अपने दोस्तों के साथ गांव के पास बहाने वाली कडुला नदी मैं नहाने गया था नहाते समय तालिब गहरे पानी में चला गया और डूब गया