सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक रकड़ पुलिस ने कल देर रात कलोहा में चेकिंग एवं नाकाबंदी के दौरान आल्टो कार से 2.046 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अर्जुन परदेसी पुत्र कुलदीप राज निवासी गांव तियामल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।