इस सड़क पर 17 जगहों में भारी अवरोध आया है, लेकिन हनुमानचट्टी के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा Wash Out हो गया है। हनुमान चट्टी से आगे की आवाजाही तकरीबन बंद है। इस वजह से पूर्णागिरि देवी दर्शन पर भी ब्रेक लग गया है। पूर्णागिरि क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 216 मिलीमीटर बारिश हुई। भारी बारिश ने ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क को जगह-जगह जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया है।