बकस्वाहा जिला छतरपुर में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सांदीपनि विद्यालय रहली के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। प्रतियोगिता में हर्ष चौहान द्वितीय सोमपाल अहिरवार तृतीय,केतन सप्रे तृतीय, भूमि जैन चतुर्थ,रोहित पटेल शेख जैनुल ने पंचम स्थान पर चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया।