रन टू लिव संस्था की ओर से 14 वें मानसून मैराथन का रविवार को फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया गया। सात बजे से मल्लीताल मैदान में आयोजित इस मैराथन में देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही केन्या से पहुंचा एक धावक ने हिस्सा लिया। आयोजक संस्था सचिव हरीश तिवारी ने बताया कि इस वर्ष मानसून मैराथन को रन फॉर उत्तराखंड थीम दी गई है।