जिले में पिछले 24 घंटे में 1. 69 इंच बारिश दर्ज की गई घुघरी तहसील में सबसे अधिक 3 इंच पानी गिरा। बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर 437.30 मीटर तक पहुंच गया यह वार्निंग लेवल से ऊपर है 1 जून से 25 अगस्त तक कुल 53.37 इंच बारिश हो चुकी है। वार्षिक औसत 52.20 इंच का 102% है। सोमवार शाम 5 बजे मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।