कुशीनगर रविंद्र नगर धूस थाना क्षेत्र के बेलही शुक्ल गाँव के रसूलपुर मोहल्ले में बच्चों का आपसी मजाक बड़ा विवाद बन गया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें वृद्ध महिला राजमति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।नपरिजनों का आरोप है कि गाँव के मजीद मियां और उनके परिवार ने हमला कर मारपीट कर महिला को अधमरा कर दिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से डॉ. रेफर कर दिए।