मंगलवार शाम 5 बजे तक खलारी रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को एन के एरिया स्थित केडीएच परियोजना कार्यालय के समक्ष रैयतों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इसकी अध्यक्षता मोर्चा शाखा अध्यक्ष दामोदर गंझू जबकि संचालन एरिया प्रवक्ता रामलखन गंझू ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा के एनके एरिया अध्यक्ष विगन...