सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी निर्मला कंवर ने रिपोर्ट दी थी। जिसमे बताया कि एक दिन पहले वो अपने पीहर मोड़ का निम्बाहेड़ा से ससुराल जाने के लिए भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर आई थी। बस आने पर दोनों बैग व बच्चों लेकर बैठ गई थी। उसके बाद बच्चों को पानी पिलाने के लिए बस स्टैंड की एक दुकान पर गई थी।