आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है.इसको लेकर शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे से बीडीओ अरविंद कुमार के निर्देश पर प्रखंड के 20 सेक्टर पर सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं एवं विधि व्यवस्था की निगरानी की गई. बीडीओ ने बताया कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया.