यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंगलवार करीब साढ़े 7 बजे फतेहाबाद शहर के मुख्य बाजारों, व्यस्त चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों और रॉन्ग पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब नियम तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।