महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान ऑपरेशन अभिमन्यु के तहत सोमवार दोपहर 3 बजे बैराड़ के निजी व शासकीय विद्यालय सहित न्यू बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान “आओ अलग जलाएं, लड़कों को सिखाएं,समाज को बेहतर बनाएं” का संदेश दिया गया।