प्रयागराज के हंडिया तहसील क्षेत्र स्थित नहटी मोहिद्दीनपुर में गुरुवार 2 अक्टूबर की भोर करीब 4बजे माँ दुर्गा की प्रतिमा खंडित कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण पूजा स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने प्रतिमा को कई टुकड़ों में टूटा हुआ पाया, जिससे उनके बीच भारी आक्रोश फैल गया।पूजा समिति और प्रार्थी महेंद्र कुमार सहित ग्रामीणों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा।