टिहरी जिले के प्रताप नगर निवासी केशव थलवाल ने पुलिस जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने उनके साथ बहुत बर्बरता की है। जिससे कि वह बहुत आहत हैं। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मामले में जहां तक हो सकेगा वह लड़ाई लड़ते रहेंगे।