खानपुर CBEO सियाराम नगर द्वारा आज गुरुवार को सुबह 10 के लगभग क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। CBEO द्वारा क्षेत्र के खेरखेड़ा भीमखेड़ा व बोरखेड़ा गांव के विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान बोरखेड़ा गांव के ग्रामीण व अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षिका विद्यारानी के स्कूल लेट आने की शिकायत CBEO को की गई।