भवानीगंज पुलिस ने 4वारंटियो सिकन्दर पुत्र सबीउलहक निवासी वासा दरगाह थाना भवानीगंज, बबलू उर्फ अब्दुल अजीज पुत्र रज्जाक साकिन बयारा थाना भवानीगंज,रामबिलास यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी परसपुर थाना भवानीगंज अवक्क्ल पुत्र इनुश निवासी धरमपुर उर्फ धौरहरा थाना भवानीगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया यह जानकारी थानाध्यक्ष भवानीगंज चन्द्रकान्त पाण्डेय ने दी।