ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज बिंदटोली में हुई लैपटॉप चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना क्षेत्र की रहने वाली अंकिता कुमारी ने बीते मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस ने देर रात छापेमारी कर साहेबगंज बिंदटोली निवासी जयकांत यादव को गिरफ्तार किया गया।