राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन गढ़वा में शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे। जितेंद्र कुमार की 38 वर्षीय पत्नी प्रेमलता को। सोते समय सांप ने काट लिया। प्रेमलता चौकी पर सो रही थी। जब उन्हें सांप के काटने का एहसास हुआ तो वह। जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।और प्रेमलता को इलाज के लिए। सोनभद्र अस्पताल लाए। जहां प्रेमलता की मृत्यु हो गई।