गनोड़ा तहसील के अंतर्गत चंदूजी जी का गढ़ा मे पर्यूषण महापर्व के उपलक्ष्य मे विविध धार्मिक आयोजन संपन हुवे। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार समापन के अवसर पर कल रविवार से रथोत्सव का शुभारभ होगा। चंदूजी का गढ़ा में भी रविवार को दो दिवसीय रथोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा दोपहर में श्री नेमीनाथ जिनालय से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।