पुलिस ने रविवार को दोपहर 3:00 बजे करीब प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि रोहतास पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोचस थाना कांड संख्या-207/25 में अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रोहतास के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।