नावाडीह के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने विष्णुगढ़ नवासी समधी के साथ रहने का ऐलान कर दी है।और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए धंधा करवाने की बात कह रही है।यह मामला मंगलवार को सामने आने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा होने लगी।समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि महिला चार बच्चे की मां है।वह अब दो बच्चे वाले समधी के साथ रहने का एलान कर दी है।