बलरामपुर दल से बिछडा हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है कोटराही गांव में एक किसान के घर को रात में तोड़ा हाथी , हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल है रोजाना किसानों के घरों को तोड़ रहा हाथी धान कि फसल को पहुंचा रहा है नुकसान. वन विभाग की टीम हाथी से दूर रहने का लोगों से कर रहा है अपील.