उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत बनीखेत कस्बे में एक निजी ढाबे में कार्यरत युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कर्ण सिंह पुत्र संत राम निवासी रांची झारखंड के रूप में हुई है। कर्ण सिंह सरकारी स्कूल के समीप अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।