जानकारी शुक्रवार सुबह 11 बजे मिली पुरानी देवरी खंगार बस्ती में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां ओंकार सिंह परिहार की भैंस के बछड़े की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पर रखी हुई डीपी में करंट आने के कारण यह घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीपी में करंट आने की समस्या पहले से ही बनी हुई थी, लेकिन इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को नहीं दी।