कैराना नगर की ब्लॉक कॉलोनी के लोगों ने शनिवार की प्रात: करीब नौ बजे बताया कि उनकी कॉलोनी में जर्जर रास्ते हैं। कहीं सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है, तो कहीं सड़क चलने लायक नहीं है। ऐसी हालत में बच्चे और बड़े फिसलकर गिरने के कारण चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा विद्युत पोल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं लगे हैं, जिस कारण लोगों को दूरी पर पोल पर केबल जोड़ना पड़ता है।