शमशाबाद के कुआखेड़ा निवासी सानू पुत्र जबर शाह की शादी फतेहगढ़ की खुशबू से तय हुई थी। रविवार को बारात कुआखेड़ा से निकली।बारातियों को पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव बिरियाढांड तक लाया गया।कुछ समय पहले पानी के तेज बहाव से सड़क कट गई थी।इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्टीमर की व्यवस्था की। दूल्हा सानू और बाराती स्टीमर का इंतजार करते रहे।