मुरैना में गणेशोत्सव की धूमधाम के बाद आज भावुक माहौल देखने को मिला।चौदस पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का छौंदा व क्वारी नदी में विसर्जन किया।शहर की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक भक्ति और उत्साह छाया रहा।डीजे की धुन पर महिलाएँ-पुरुष नाचे,गुलाल उड़ाया गया और जयकारों से वातावरण गूँज उठा।विसर्जन के समय भक्तों की आँखें नम हो गई।